येरूशलम । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपनी छह दिवसीय इजराइल यात्रा पर येरुशलम पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह इजरायल के साथ आतंरिक सुरक्षा,
जल प्रबंधन और कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में रूपाणी की यह पहली विदेश यात्रा है। गौरतलब है कि जनवरी में भारत दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुजरात का दौरा किया था।
मुख्यमंत्री के साथ आए शिष्टमंडल में सुरक्षा, कृषि और जल प्रबंधन से जुड़े विभागों के शीर्ष अधिकारी और राज्य के कई उद्योगपति शामिल हैं। कृषि राज्य मंत्री जयद्रथ सिंह परमार भी रूपाणी के साथ आए हैं। रूपाणी और उनका शिष्टमंडल एक जुलाई तक इजरायल में रूकेगा। भारत में इजराइल के राजदूत डेनियल कैरमन ने कहा कि हमें गुजरात के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखते हुए प्रसन्नता हो रही है।
गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके शिष्टमंडल की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, हम भारत सरकार, गुजरात सरकार और अन्य राज्यों के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। अपनी यात्रा के दौरान रूपाणी 1980 के दशक से इजराइल में बसे गुजराती उद्योगपतियों से मिलेंगे।
Comments are closed.