न्यूज़ डेस्क : सीमा शुल्क विभाग ने अटारी सड़क सीमा पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) में पाकिस्तान से आए नमक के एक ट्रक से 532 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए। साथ ही विभाग ने 52 किलोग्राम के अन्य नशे के पैकेट बरामद किए गए, जिसके नमूने जांच के लिए दिल्ली स्थित लैब में भेज दिए गए हैं।
नमक की बोरियों से बरामद किए गए 532 किलोग्राम हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2700 करोड़ रुपये से अधिक है। आईसीपी में हेरोइन की बरामद की गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
पाकिस्तान से आई नमक की इस खेप को वाघा रोड स्थित ग्लोबल विजन इम्पेक्स, लाहौर ने अमृतसर की फर्म कनिष्क इंटरप्राइजेज को भेजा था। कनिष्क इंटरप्राइजेज के मालिक गुरपिंदर सिंह को कस्टम विभाग ने अपनी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं नमक की डिलीवरी लेने पहुंचे उसके एजेंट को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्राथमिक पूछताछ के दौरान पता चला कि गुरपिंदर के संबंध श्रीनगर के हंदवाड़ा के एक दुकानदार तारिक अहमद लोन के साथ हैं। कस्टम विभाग ने तारिक अहमद को जम्मू-कश्मीर पुलिस के मदद से उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। गुरपिंदर और तारिक के बीच कब से व्यापारिक संबंध है, इसकी भी विभाग जांच कर रहा है।
गुरपिंदर सिंह को पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात का लाइसेंस अक्तूबर 2018 को मिला था। उसने अभी तक नमक की दो खेप पाकिस्तान से मंगवाई है। गुरपिंदर और तारिक के बीच नशीले पदार्थों के तस्करी के बाद होने वाला भुगतान कहीं हवाला के जरिये आतंकवादियों तक तो नहीं पहुंचा था। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है। कस्टम विभाग को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले है, जिसे इस खेप के भुगतान की सुई आतंकवादियों तक जाती है लेकिन विभाग अभी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
कस्टम विभाग के कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 26 जून को पाकिस्तान से नमक की 600 बोरी आईसीपी में पहुंची। इस पूरी खेप की कीमत दस लाख से कम थी, इसलिए इस खेप को खुले में उतार दिया गया। इस खेप की जांच शनिवार को शुरू की गई। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को शक हुआ कि नमक की कुछ बोरियां दूसरे से अलग हैं।
विभाग ने इन बोरियों को जांचा तो देखा कि बोरियों के बीच कुछ पैकेट छिपा कर रखे हुए हैं। इन 14 बोरियों को खोल कर रखे पैकेटों की जांच की गई तो उनमें हेरोइन के रखे पैकेट के साथ-साथ कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किया गए हैं। दीपक कुमार ने बताया कि भारतीय कस्टम इस मामले पर पाकिस्तान कस्टम के साथ बातचीत करेगा।
किस प्रकार वाघा स्थित आईसीपी से नमक की खेप के साथ हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ की खेप भारत पहुंची। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि वह खेप उतारकर चला गया था। पूछताछ में यदि पाकिस्तान ड्राइवर की संलिप्तता पाई गई, तो पाकिस्तान कस्टम को उसकी शिकायत कर गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा।
Comments are closed.