सलमान खान का ‘सुल्‍तानी’ अंदाज.. 52 की उम्र में भी घोड़े को रेस में पछाड़ा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान की ‘रेस 3’ रिलीज हो चुकी है, लेकिन सलमान खानअब अपनी दूसरी रेस में व्यस्त हो गए हैं. अब भाईजान फिल्मों की रेस से निकलकर घोड़े से रेस लगाने में जुटे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में सलमान घोड़े के साथ रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में आपको भाईजान की फिल्म ‘सुल्तान’ के वो ट्रैक भी सुनने को मिलेगा जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. ये वीडियो आपको भाईजान के फेमस किरदार सुल्तान से एक बार फिर रुबरू कराएगा. बता दें कि फिल्म ‘सुल्तान’ में भाईजान ने एक पहलवान का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.

ईद रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल कर रही है. हालांकि सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश से भरपूर रही. सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं. फिल्म को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट की हैं.

https://instagram.com/p/BkQJw0SlgAJ/?utm_source=ig_embed

बता दें कि सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ है. फिल्म में सलमान के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी हैं. यह फिल्म 2014 में आई एक साऊथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का अडेप्टेशन है. अली अब्बास जफर के डायकेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा प्रोड्यूस कर रहे हैं. बॉलीवुड की दसी गर्ल प्रियंका 10 साल बाद इस फिल्म में सलमाल के साथ रोमांस करता नजर आएंगी.

Comments are closed.