बाबा राम रहीम के आश्रम की होगी जाँच, 5000 पुलिसकर्मी तैनात

हरियाणा: कोर्ट के आदेश पर हरियाणा सरकार ने सिरसा के बाबा राम रहीम के डेरा की तलाशी शुक्रवार से शुरु करेगी l सरकार इसके लिए वह पर सुरक्षा की खासी वेवस्था की है l पूरे एरिया को खाली करा लिया गया है और यहाँ पर 5000 पुलिस वालों को तैनात किया गया है l इस पूरे तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि सभी जाँच ऑन रिकॉर्ड रहे l कोर्ट द्वारा नियुक्त जज एके पवार के आने के बद्द यह करवाई शुरु होगी l 

बाबा का 800 एकड़ में फैला साम्राज्य का कल से जाँच शुरु होगा l जहा पानी पर तैरता रेस्टोरेंट, अंडर ग्राउंड रूम्स और वो सभी सुविधा की साजों सामान यहाँ उपलब्ध है जिसकी किसी को भी चाह रहती है l पुलिस ने जाँच को ध्यान में रखते हुए वहा पर पूरी सुरक्षा की वेवस्था की है ताकि किसी प्रकार का हिंसा न हो सके l साथ ही प्रशासन ने 18 लोहारो का भी इन्तेजाम किया है की अगर कोई ताला तोडना पडे तो उसको तत्काल तोड़ दिया जाए और जाँच में कोई रुकावट न आये l कोर्ट को भरोसा है की इस जाँच मे बाबा के बहुत से छिपा हुआ रहस्य भी सामने आयेगा साथ ही बहुत से जुर्म भी सामने आ सकते है l अब देखते है की जाँच में और क्या-क्या सामने आ सकता है l 

 

 

Comments are closed.