इंदौर में इंडियाज़ बेस्ट डांसर के ऑडिशन में  23 जनवरी को हुए 431 रजिट्रेशन्स!

न्यूज़ डेस्क : अपने किड्स डांस रियलिटी शो – सुपर डांसर की सफलता के बाद अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज़ बेस्ट डांसर के जरिए 15 से 30 साल की उम्र के टैलेंट को मंच प्रदान करेगा। फरवरी में प्रसारित होने जा रहे इस शो में इस साल वीकेंड्स पर भव्य नजारे देखने को मिलेंगे! जहां टेरेंस लुईस, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा खान जैसे जाने-माने डांस महारथी इस शो के जजिंग पैनल में शामिल होंगे, वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस शो को होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं, इस शो में डांस जगत के 12 खास मेंटर्स होंगे, जो चुने गए टैलेंट का हुनर संवारेंगे।

 

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के ऑडिशन देश भर में आयोजित किए जाएंगे, जहां डांस प्रतिभाओं को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और इस शो में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इंदौर में 23 जनवरी को इस शो के ऑडिशन आयोजित किए गए जिसमें कुल 431 रजिस्ट्रेशन्स हुए। इनमें से बेस्ट को चुना गया जो अगले राउंड में शामिल होंगे।

 

इंदौर के ऑडिशन में अलग-अलग तरह के डांस फॉर्म्स देखने को मिले, जिनके साथ शहर के बेहतरीन डांसर्स ने मुकाबला किया। जहां ये ऑडिशन्स अब अलग-अलग शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं तो ऐसे में ये मुकाबला और कड़ा और बेहतर हो जाएगा।

Comments are closed.