घर से बैठे ऐप्प के जरिए शेयर करे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ की जानकारी, कोरोना से सम्बंधित स्वास्थ जानकारियों का भी इसके द्वारा किया जा सकेगा सर्वे l
न्यूज़ डेस्क : विथ यु वेलफेयर एसोसिएशन (एनजीओ) द्वारा पिछले दिनों कोरोना बीमारी से उत्पन्न हुए स्वास्थ समस्या को देखते हुए, एवं जिस तरह सेहत की जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गलत व्यवहार हुआ उसको ध्यान मे रखते हुए संस्था ने एक सोशल ऐप -WithYouWorld लॉन्च किया है l जिसके जरिए आप घर बैठे अपने और अपने परिवार की सेहत की पूरी जानकारी शेयर कर सकते हैं और आप के किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी अगर आप इसकी मांग करते है तो l
इस ऐप की सेवाएं लेने के लिए जिला प्रशासन को भी एक पत्र दिया गया है जिसके जरिए जिला प्रशासन इंदौर के सभी घरों का आसानी से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा कर सकती है और आवश्यक कदम उठा कर कोरोना को रोक सकती है l साथ ही इस ऐप के जरिए आप सेहत के अलावा और भी कोई समस्या साझा कर सकते हैं जिसको तुरंत प्रशासन के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा l इस ऐप में करोना हेल्प डेस्क भी है जहा आप को इंदौर सहित देश के सभी राज्यों का हेल्प टैक्स डेस्क नंबर भी दिया गया है l साथ ही करोना से संबंधित जो भी वर्तमान जानकारियां दी जा रही है एवं उससे बचने के उपाय भी उपलब्ध है l
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से (WithYouWorld) डाउनलोड कर सकते है l इस ऐप के जरिए हमारा प्रयास सभी लोगों को आपस में जोड़ना और आपसी जानकारी साझा करने का है l आप सभी से आग्रह है कि विथ यू वर्ल्ड ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी कोई भी जानकारी साझा कर सकते हैं और आवश्यक जानकारिया जिला प्रशासन तक पंहुचा कर आप की मदद की जाएगी l संस्था के अध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा की यह ऐप्प आज की वर्तमान समस्या को समाप्त करने मे एक – दूसरे का सहयोग कर सकता है l आज लॉकडाउन की स्थिति मे यह ऐप आम जनता और प्रशासन के बीच मे समन्वय का काम कर बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकता है l यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर WithYouWorld नाम से उपलब्ध है l
Comments are closed.