पहली बार नोकिया 4.2 से मिलेगा ज्यादा फैंस को अत्याधुनिक अनुभव

स्कल्पटेड-ग्लास डिज़ाईन, नई डिस्प्ले टेक्नॉलॉजी, बायोमीट्रिक फेस अनलॉक आदि के साथ इसमें सब कुछ है और एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन बनाता है इसे ज्यादा उपयोगी

भारत, 15  मई, 2019 – होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज घोषणा की कि अत्यधिक किफायती मूल्यों में स्मार्टफोन का लेटेस्ट अनुभव देने वाला पहला नोकिया 4.2 स्मार्टफोन भारत आ रहा है। सबसे खास, स्कल्पटेड-ग्लास डिज़ाईन एवं सेल्फी नॉच डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन बाहर से बहुत खूबसूरत है। इसमें ड्युअल रियर कैमरा, बायोमीट्रिक फेस अनलॉक और लेटेस्ट जनरेशन क्वालकोम स्नैपड्रैगन चिपसेट है तथा यह लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।

अजय मेहता, वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड- इंडिया, एचएमडी ग्लोबल ने कहा : ‘‘एक किफायती स्मार्टफोन का मतलब यह नहीं कि आपको लेटेस्ट ट्रेंड एवं आकर्षक विशेषताओं से समझौता करना पड़े। मुझे भारत में अपने फैंस के लिए सीरीज़ के पहले नोकिया 4.2 स्मार्टफोन के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। एडैप्टिव बैटरी जैसी एआई-पॉवर्ड खूबियों से लेकर गूगल असिस्टैंट बटन द्वारा अपने स्मार्टफोन से इंटरैक्ट करने के ज्यादा आधुनिक एवं पर्सनल तरीके और बायोमीट्रिक फेस अनलॉक से लेकर एन्ड्रॉयड 9 पाई की लेटेस्ट इनोवेशंस एवं अगले 2-लैटर्स एन्ड्रॉयड अपडेट्स के वायदे तक, नोकिया 4.2 हमारे उस वायदे को बरकरार रखता है, जो हम अपने सभी स्मार्टफोंस के साथ ग्राहकों से करते हैं, कि उन्हें अपने हाथों में सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन मिलेगा।’’

आपकी उंगलियों पर उन्नत एआई

गूगल असिस्टैंट बटन के साथ नोकिया 4.2 आपका स्मार्टफोन का उपयोग करने का तरीका बदल देगा। आपको गूगल असिस्टैंट की इंस्टैंट एक्सेस पाने के लिए एक बार प्रेस करना है और आपको मदद मिलना शुरू हो जाएगी। यह आपको डायरेक्शंस, कॉल करने, संगीत सुनने, उत्तर तलाशने जैसे अनेक कामों में मदद करेगा। गूगल असिस्टैंट पहले से ज्यादा तेजी से काम करने और इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने में मदद कर सकता है। आप दो बार प्रेस करके गूगल असिस्टैंट से अपने दिन का विज़्युअल स्नैपशॉट प्राप्त कर सकते हैं। आप समझदार सुझाव एवं व्यक्तिगत जानकारी पा सकते हैं, जिसमें परिवहन की जानकारी, भुगतान किए जाने वाले बिल और आपने कैलेंडर में जो कुछ भी नोट कर रखा हो, उस बारे में जान सकते हैं, ताकि आपकी कोई महत्वपूर्ण मीटिंग रह न जाए। बटन को लंबा प्रेस करने से आप वॉकी-टॉकी मोड एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके द्वारा गूगल असिस्टैंट आपको तब तक सुनता रहेगा, जब तक आप लंबे वाक्य में अपने प्रश्न पूरे करके इसे छोड़ न दें।

नोकिया 4.2 के अनेक फ्लैगशिप फीचर एआई द्वारा पॉवर्ड हैं, जिसमें आपके स्मार्टफोन को तेजी से हाथ का उपयोग किए बिना अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक या ऐप्स को तेजी से खोलने के लिए एक्सक्लुसिव गूगल असिस्टैंट एक्शंस हैं, जिनमें कैमरा ऐप लॉन्च करके बोदी लेना भी शामिल है। नोकिया 4.2 में आप अपनी सेटिंग्स में परिवर्तन कर अपना फोन अनलॉक किए बिना गूगल असिस्टैंट का उपयोग कर सकते हैं। आप टाईमर सेट करना, रिमाईंडर सेट करना, म्यूज़िक प्ले करना या प्रश्न पूछने जैसे बेसिक काम कर सकते हैं। 

लेटेस्ट इनोवेशंस के साथ खूबसूरती से निर्मित

नोकिया 4.2 का कॉम्पैक्ट साईज़ एवं ‘सेल्फी-नॉच’ के साथ एज़-टू-एज़ डिस्प्ले ऐसा स्मार्टफोन प्रदान करता है, जो केवल 8.4 मिमी. पतला है, जिस वजह से इसे एक हाथ से आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसका डिज़ाईन बहुत खूबसूरत है, इसमें फ्रंट और बैक में ग्लास है, यह मजबूत एवं प्रीमियम फीलिंग देता है और लाईटवेट मैटल इंटरनल स्ट्रक्चर एवं सैटिन फिनिश पॉलिकार्बोनेट फ्रेम से बना है। डिज़ाईन में सबसे ऊपर पॉवर बटन प्राकृतिक ब्रेदिंग लाईट के साथ जीवंत हो उठता है और आपको नोटिफिकेशन का अलर्ट देता है, इस प्रकार आपको आसानी से पता चल जाता है कि आपको कब अपना फोन देखने की जरूरत है।

नोकिया 4.2 में रिफाईंड क्वालकोम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टाकोर चिपसेट लगी है, जो उस समय परफॉर्मेंस में बूस्ट प्रदान करती है, जब आपको इसकी जरूरत होती है। इसके द्वारा आप अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं और सुगमता से मूवी देख सकते हैं।

फ्लैगशिप इमेजिंग के फीचर्स, जैसे मल्टी-कैमरा इमेजिंग नए मूल्य में प्रदान करने वाला नोकिया 4.2 का ड्युअल डेप्थ सेंसिंग रियर कैमरा बेहतरीन यादें संजोता है। इसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें डेप्थ सेंसर लगा है। इसलिए आप अपने शॉट्स को ज्यादा खूबसूरत बनाकर सोशल मीडिया के लिए शानदार पोर्टे्रट एवं लैंडस्केप ले सकते हैं। यह एआई एवं मशीन लर्निंग द्वारा पॉवर्ड है, इसलिए आप गूगल फोटो के साथ शेयर करने योग्य फोटो निर्मित कर सकते हैं। आप गूगल लेंस के साथ उनके बारे में ज्यादा जान सकते हैं, और आप जो कुछ देखते हैं, उसे ज्यादा तेजी से सर्च कर सकते हैं तथा अपने आसपास की दुनिया से नए तरीके से इंटरैक्ट कर सकते हैं। नोकिया 4.2 का एडवांस्ड कैमरा ऐप आपको बोके मोड द्वारा अपने अंदर के आर्टिस्ट को बाहर लाने में मदद करता है। या फिर आप लो-लाईट एचडीआर मोड का उपयोग कर एक साथ विविध इमेज कैप्चर कर सकते हैं और एडवांस्ड एलगोरिद्म का उपयोग कर उन्हें फ्यूज़ करके ज्यादा लाईट, कम न्वाईज़, ज्यादा बोल्ड रंगों और विस्तृत डाइनामिक रेंज के साथ सिंगल इमेज निर्मित कर सकते हैं।

Comments are closed.