8 घंटे बोरवेल में फंसी रही 3 साल की राधा, फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला

अंगुल। उड़ीसा के अंगुल जिले में बोरवेल में गिरी एक तीन साल की बच्ची को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को खेलते समय तीन वर्षीय राधा साहु बोरवेल में गिर गई थी। लोगों ने उसे चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाव दल को सूचित किया। आखिरकार उड़ीसा फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आठ घंटों के बचाव अभियान के बाद उसे बचा लिया गया। फिलहाल उसे अंगुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि हनपाड़ा थाने के अंतर्गत जमुनाली ग्राम पंचायत के गुलसर गांव में 50 मीटर क्षेत्रफल के खुले बोरवेल में राधा दुर्घटनावश गिर गई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और पुलिसकर्मी ने मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरु किया। इस काम में गांववालों ने भी उनकी मदद की। सूत्रों के अनुसार, बोरवेल के अंदर एक कैमरा लगाया गया जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई कि उसके अंदर बच्ची जीवित है।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर राधा को सफलतापूर्वक बचाए जाने पर बचाव दल की सराहना की। इस बीच, अंगुल के एडीएम श्रीनिवास बेहेरा ने इस बात के जांच के आदेश दिए हैं कि बोरवेल खुले कैसे रह गए थे। उन्होंने लिफ्ट इरिगेशन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कल तक जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

Comments are closed.