एजेंसी: पाकिस्तान के अख़बार के द्वारा किये गए सर्वे में यह कहा गया है की पाकिस्तान के 73 प्रतिसत लोगों ने माना है की वो पीओके में पाकिस्तान सरकार का दखल नहीं चाहते और वो पाकिस्तान से आजादी चाहते है l इस सर्वेक्षण के छापने के बाद पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी के इस अख़बार को बंद कर दिया है l इस रिपोर्ट से यह साफ होता है की पाकिस्तान में उसके अपने सरकार के खिलाफ ही लोगो के मन मे गुस्सा है और वो अब पाकिस्तान से आजादी चाहते है l
अख़बार डेली मुजादल ने सर्वे में लोगो से दो सवाल पूछा l पहला सवाल था – क्या पीओके के लोग 1948 के काश्मीर की डेमोग्राफी को बदलना चाहते है l इस पर अधिकांश लोग सहमत थे l वही दुसरे सवाल – क्या आप लोग पाकिस्तान की हुकूमत स्वीकार करते है ? तो करीब 73 % लोगो ने कहा की वह पाकिस्तान से आजादी चाहते है l साथ ही अख़बार के संपादक ने यह कन्फर्म किया की सरकार ने इस रिपोर्ट को छपने के दाब उनका दफ्तर सील कर दिया है l
Related Posts
Comments are closed.