नई दिल्ली। 15 जनवरी को आर्मी डे है। दिल्ली में इसकी तैयारियां चल रही है। हालांकि तैयारियों के बीच एक हादसा हो गया है। जिसमें तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरने के बाद बाल-बाल बच गए।
दरअसल हुआ यूं कि ध्रुव हेलिकॉप्टर पर जवान सवार थे और वो उससे उतरने की कोशिश कर रहे थे। तभी वो हेलिकॉप्टर से गिर गए। भारतीय सेना ने जवानों के हेलिकॉप्टर से गिरने की जांच शुरू कर कर दी है।
15 जनवरी के कार्यक्रम की हो रही थी तैयारी
आपको बता दें कि भारत में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन उन्होंने उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज कमांडर (कमांडर इन चीफ़, भारत) जनरल रॉय बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था। इस दिन को आर्मी परेड के अलावा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाती है। नई दिल्ली के सेना मुख्यालय के अलावा बाकी स्थानों पर भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते हैं।
बूम में खराबी की वजह से हुअा हादसा
सेना का कहना है कि हादसा हेलीकॉप्टर के बूम में खराबी के कारण हुआ और हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि हेलिकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गयी जिससे ये रस्सी खुलकर गिर गयी। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही हैं और उसके बाद ही पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि हादसे की वजह क्या रही? बूम में ही रस्सी लगाई जाती हैं, जिसको पकड़कर धीरे-धीरे जवान नीचे उतरते हैं। कमांडो ऑपेरशन के दौरान सेना के जवान ऐसी कार्रवाई करते हैं।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.