बिहार : गोपालगंज मे आज तटबंध टूटने से लगभग 200 गावों मे पानी घुस गया और इससे लाखो लोग प्रभावित हो गए l राहत डाल वहा राहत पहुचने पहुची है परन्तु लाखों लोगो को बचाने के लिए कुछ लोग बहुत कम है l सरकार से नाराज़ लोगो ने जगह-जगह सड़क जाम कर के अपना विरोध प्रकट प्रकट किया l यह सभी लोग सरकार द्वारा किया जा रहे राहत कार्यो से असंतुस्ट है l
वही बुदवार को रात को मोतिहारी मे भी पानी ने अपने चपेट मे 11 वार्डो को ले लिया साथ ही यहाँ पानी की मात्र बढती जा रही है जिससे इन जिला मे भी बाढ़ का प्रभाव बढ़ता दिख रहा है l अभी तक बाढ़ से 3 करोड़ से जायद लोग प्रभावित हो गए है और साथ ही 100 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है l आज अररिया में एक नदी के पूल के टूटने से एक बच्ची और उसकी माँ नदी में बह गए जिससे उनकी मौत हो गई l
बिहार मे इतना भयानक बाढ़ 1980 के बाद पहली बार आया है और यह प्रतेक साल आता है परन्तु सरकार इसका अभी भी कोई स्थाई समाधान नहीं कर पाई l हर साल नेपाल से पानी आता है और अरबों रुपये का नुकसान करता है परन्तु कोई भी सरकार इसपर धयान नहीं देती l अब देखना है की मोदी जी क्या कोई बाढ़ का समाधान निकल पाते है क्या क्योकि बाढ़ पूरे देश की समस्या है और बिना केंद्र सरकार के मदद के इसका समधान संभव नहीं है l
Comments are closed.