लखनऊ : कभी मुस्लिमों की पार्टी या मुस्लिमों का सबसे बडे नेता का दावा करने वाले मुलायम सिंह यादव या मुस्लिमों के सबसे बडे नेता मुलायम सिंह यादव की पार्टी से ही अब मुस्लिम नेता मुह मोडते हुए दिख रहे है l बुधवार को पार्टी से दो मुस्लिम एमएलसी के इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही आज गुरुवार को पार्टी के 26 मुस्लिम नेताओ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा अखिलेश यादव को भेज दिया है l
उन नेताओं ने पार्टी के ऊपर आरोप लगाया की पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है और अब सपा वो पार्टी नहीं रही जहा मुस्लिमों को सम्मान मिलता था l इस्तीफा देने वाले सभी कार्यकर्ता सपा के महत्वपूर्ण पद पर काबिज है l कही यह इस्तीफा मुलायम के पार्टी मे महत्व नहीं रहने से है या इन का भी झुकाव अब बीजेपी की तरफ हो रहा है या यह भी संभावना हो सकती है की अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरफ पार्टी नहीं संभल पा रहे हो l
Related Posts
इन सभी मुस्लिम नेताओं ने अपने आगे की रणनीति तो अभी जाहिर नहीं के है और न ही इनका इस्तीफा अभी स्वीकार हुआ है l हो सकता है यह सब लोग पार्टी पर दबाव बनाने के लिए अपना इस्तीफा दिया हो क्योकि अखिलेश किसी की भी अभी सुनते नहीं और वो अपने पिता की तरफ अभी राजनीती मे निपुण नहीं हुए हो l खैर जो भी हो इन सब परिस्थितियो को देख के ऐसा लग रहा है की सपा मे भी सब कुछ सही नहीं चल रहा l
Comments are closed.