मेघालय में 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा कोरोना का टीका

न्यूज़ डेस्क : मेघालय में 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए इन स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कर ली है। इन स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।

 

 

स्वास्थ्य आयुक्त और सचिव संपत कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जब भी टीके की पहली खेप उपलब्ध होगी स्वास्थ्य कर्मियों को यह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य ने निजी और सरकारी मिलाकर कुल 25,000 स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की है जिन्हें पहले चरण के टीकाकरण के दौरान टीका दिया जाएगा।

 

 

स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा कि यह कार्य सरलता और सफलतापूर्वक पूरा होने की उम्मीद है। कुमार राज्य में कोविड-19 कार्यबल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की

 

Comments are closed.