अर्थव्यवस्था को 20 लाख करोड़ रूपये की हो सकती है क्षति : वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग

न्यूज़ डेस्क : वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि 2020-21 में अर्थव्यवस्था को 20 लाख करोड़ रूपये की क्षति हो सकती है। जीडीपी में पहली तिमाही मं रिकॉर्ड 23.9 फीसदी गिरावट के सवाल पर कहा कि यह नुकसान देशव्यापी लॉकडाउन की रणनीति सही नहीं होने के कारण हुआ है।

 

 

अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सुझाव देते हुए उन्होंने कहा लॉकडाउन के कारण कोरोना का प्रसार कम तो हुआ लेकिन इससे नुकसान कहीं ज्यादा हुआ। आर्थिक हालात चौथी तिमाही तक ही सामान्य हो सकेंगे। तब तक देश में जीडीपी को कोविड19 और उसके प्रभावों से कुल 10-11 फीसदी यानी करीब 20 लाख करोड़ की क्षति हो चुकी होगी।

 

 

आत्मनिर्भर भारत पैकेज का लाभ ज्यादा से ज्यादा सूक्ष्म और छोटे उद्यमों तक पहुंचाने और बेरोजगार हुए मजदूरों की विशेष सहायता करने में किया जाना चाहिए। साथ ही बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सरकारी निवेश बढ़ाए जाने की रणनीति पर भी काम करने की जरूरत है।

 

छोटे उद्योगों को बड़ा झटका

गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन से सूक्ष्म लघु उद्योगों को बड़ा झटका लगा है। करीब 7.5 करोड़ एमएमएमई को मदद की जरूरत है । आत्मनिर्भर भारत के तहत जो योजनाएं पेश की गईं हैं, उनका लाभ 40-45 लाख को ही मिल पा रहा है। बड़ा वर्ग जो अभी भी अछूता है, सरकार को उन्हें सीधे अनुदान देना चाहिए।

 

Comments are closed.