2022 विश्व कप में सफेद दाढ़ी के साथ खेलूंगा

नई दिल्ली । लुज्निकी (रूस), 2 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सर्गियो रामोस ने कहा है कि वह सफेद दाढ़ी के साथ 2022 विश्व कप में भी खेलेंगे। रामोस ने कहा कि फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस से मिली हार इस प्रतिबद्धता के लिए उन्हें प्रेरित करेगी।

सर्गियो वर्तमान में 32 साल के हैं। ऐसे में कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के अगले संस्करण में वह 36 साल के हो जाएंगे। स्पेन को फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार रात खेले गए मैच में रूस ने 1-1 से बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर बाहर कर दिया। रामोस ने साल 2010 में आंद्रेस इनिएस्ता और जेरार्ड पिक के साथ स्पेन के लिए विश्व कप का खिताब जीता था। इनिएस्ता ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के साथ ही राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले लिया।

स्पेन के कप्तान रामोस ने कहा, मैं कई बदलावों के पक्ष में नहीं हूं। यह एक जीवन चक्र का अंत नहीं है। पिक और इनिएस्ता जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण थे, लेकिन अन्य खिलाड़ी नीचे उभरते हुए ऊपर पहुंच रहे हैं। मैं आगे भी कई वर्षो तक इस टीम के साथ खेलना चाहूंगा। बड़े दुख के साथ मैं इस विश्व कप से जा रहा हूं, लेकिन कतर में होने वाले विश्व कप में सफेद दाढ़ी के साथ पहुंचकर मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा।

Comments are closed.