लंदन । इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कुरेन भाइयों-सैम और टॉम को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 1999 के बाद से यह पहला मौका होगा,
जब दो भाई एक ही समय में इंग्लैंड के लिए मैच खेलेंगे। इससे पहले, बेन होलियोक और एडम होलियोकने 1999 में श्री लंका के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड के लिए मैच खेला था। 20 साल के सैम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पदार्पण करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला हैं, वहीं 23 साल के टॉम ने इंग्लैंड के लिए अब तक छह टी-20 मैच खेले हैं।
-रूट भी करेंगे कमबैक
कुरेन बंधुओं के अलावा जो रूट की वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर 2017 में खेला था। रूट के अलावा मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और ज्ज़क बाल को भी टीम में मौका दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया है। स्टोक्स सीरीज के समय अपना रिहेबिलिटेशन करेंगे। क्रिस वोक्स भी चोट के चलते सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं सैम बिलिंग्स, डेविड मलान, लियाम डॉसन और जेम्स विंस को 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है।
टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, ज्ज़क बाल, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लेंकट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विले।
Comments are closed.