भोपाल :19वी म.प्र. राज्य वूशु स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर राज्य प्रतियोगिता में जबलपुर ने 25 स्वर्ण सहित 39 पदक जीतकर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता छीरसागर कुश्ती स्टेडियम उज्जैन में खेली गई।
म.प्र.वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित 19वी म.प्र. राज्य वूशु स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर तीनो ही आयु वर्ग में भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल सहित 27 इकाइयों के 635 खिलाडिय़ों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
जबलपुर ने स्पद्र्धा में 25 स्वर्ण, 8 रजत, व 6 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदक जीतकर जबलपुर चैम्पियन बना। दूसरे स्थान पर अशोकनगर व तीसरे स्थान पर इंदौर की टीम रही।
म.प्र. वूशु संघ के टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री पारस जैन, अंजनी नंदन जोशी अति. सत्र न्यायाधीश उज्जैन, संकर्षण पांडे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट उज्जैन, तृप्ति पांडेय ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट उज्जैन व गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ने पदक व चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
Comments are closed.