हरियाणा के सरकारी विभागों में रखे जाएंगे 15 हजार अपरेंटिस

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के सभी विभागों, बोर्ड और निगमों में पहली दिसंबर तक लगभग 15 हजार अपरेंटिस (प्रशिक्षु) रखे जाएंगे। इस कार्य के लिए वित्त विभाग द्वारा 31.64 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद नवंबर माह में सरकारी विभागों द्वारा अपरेंटिस लगाने की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग अपरेंटिस लगाने की निगरानी के लिए नोडल विभाग होगा। इन अपरेंटिस को केंद्र सरकार की नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम के तहत रखा जा रहा है। सभी विभागों को निदेशालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत अनुबंध व आउटसोर्स कर्मचारियों सहित उनकी कुल श्रम शक्ति का 10 प्रतिशत अपरेंटिस तुरंत लगाना आवश्यक है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.