दिल्ली चुनाव में भाजपा के 150 संसद और मंत्री सभी सीटों पर करेंगे 15000 बैठकें व नुक्कड़ सभा

न्यूज़ डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने छोटे जनसभा के साथ नुक्कड़ सभा करने की भी रणनीति तैयार की है। इसी रणनीति के तहत शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ नुक्कड़ सभा की शुरुआत की। इस रणनीति के तहत भाजपा के करीब डेढ़ सौ सांसद पूरी दिल्ली में करीब पंद्रह हजार छोटी-छोटी बैठकें व नुक्कड़ सभा करेंगे।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में देशभर के सांसदों व मंत्री भाजपा के पक्ष में हवा बनाने के लिए प्रचार करेंगे। दस राज्यों के तेजतर्रार नेताओं को इस अभियान में नुक्कड़ सभा करने के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही संगठन को मजबूती देने और मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए भाजपा पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तरीय बैठकों पर अधिक ध्यान दे रही है। साथ ही सभी जिलों में भी चुनावी सभाओं को नए रूप में अंजाम देने की नीति तय की गई है। 

पार्टी के सूत्रों के अनुसार सभी सांसदों को पहली बार वार्ड स्तर तक पर जनसंपर्क और प्रचार का काम सौंपा जाएगा। सांसदों को विधानसभा के आधार पर न केवल टीम के साथ रणनीति तैयार करनी होगी बल्कि हर दिन अपने-अपने विधानसभा की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को भेजनी होगी। मोहल्ला बैठक से लेकर बूथ प्रबंधन तक की रणनीीति में सांसदों की अहम भूमिका होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव के पहले भाजपा के दिग्गज नेता सभा, ग्रुप बैठक में केंद्रीय नेतृत्व भी शामिल होगा।

Comments are closed.