सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 साल की किशोरी से ट्रक में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे एक किशोरी चोपन पटवध मार्ग से होते हुए अपने घर जा रही थी। रास्ते मे ट्रक के चालक व खलासी ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई की और ट्रक से नीचे फेंक दिया। राहगीरों ने उसे चोपन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने वालों से आरोपियों के हुलिए की जानकारी ली जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Comments are closed.