अपने पिता की नौकरी की बहाली के लिए 13 साल के लड़के ने मोदी को लिखा 37 पत्र

न्यूज़ डेस्क : कानपुर के एक 13 साल बच्चे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पिता की नौकरी बहाल करवाने की अपील की है। बच्चे का नाम सार्थक त्रिपाठी है। सार्थक के पिता सत्यजीत विजय त्रिपाठी उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज में कर्मचारी थे। जिन्हें साल 2016 में नौकरी से बेदखल कर दिया गया था।

 

 

अब तक सार्थक ने 37 पत्र लिखे हैं। 37वां पत्र सार्थक ने शुक्रवार को लिखा। इसमें उन्होंने समस्याओं के साथ ही पिता की नौकरी छिन जाने से परिवार की बेहाली का भी जिक्र किया है। सार्थक ने प्रधानमंत्री से पिता की नौकरी दिलाने की अपील की है।

 


सार्थक ने बताया कि मैंने मोदी बाबा जी से पापा की मदद करने की विनती की है। सार्थक ने कहा कि मेरे पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। सार्थक ने कहा कि मेरे पिता के साथ जिन्होंने गलत किया है उन्होंने सजा मिले। कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में बहुत कुछ सुना है जैसे कि मोदी है तो मुमकिन है। इसलिए उनसे मेरी विनती है कि वो मेरी गुहार सुनें।

 

Comments are closed.