भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह ( एमसीजी ) की बैठक का 11वां संस्करण इटली के रोम में 31 मई 2022 से 01 जून 2022 तक आयोजित किया गया।
भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह ( एमसीजी ) मुख्यालयों, समेकित रक्षा कर्मचारियों तथा इटली के सैन्य बलों के संयुक्त स्टाफ मुख्यालय के बीच सामरिक और प्रचालनगत स्तरों पर नियमित संवाद के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक मंच है।
इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय पक्ष की तरफ से डिप्टी असिस्टैंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ आईडीसी ( ए ), मुख्यालय आईडीसी ब्रिगेडियर विवेक नारंग तथा इटली की तरफ से इटली के डिफेंस जनरल स्टाफ ब्रिगेडियर अलेसेंड्रो ग्रासानो द्वारा की गई।
सैन्य सहयोग समूह की बैठक एक मैत्रीपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तथा आत्मीय वातावरण में आयोजित की गई। चर्चाएं वर्तमान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों तथा वर्तमान में जारी रक्षा सहयोगों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित रहीं।
Comments are closed.