बर्मिंघम । मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक बढ़ी उपलब्धि अपने नाम की है। इंग्लैंड एक हजार टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलते ही अपने टेस्ट मैचों की संख्या 1000 कर ली।
इसी के साथ इंग्लैंड 1000 टेस्ट खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच 15 मार्च 1877 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह ऐतिहासिक मैच मेलबर्न मैदान पर खेला गया। उस समय इंग्लैंड के कप्तान लिली व्हाइट थे पर इंग्लैंड की टीम 45 रनों से यह मैच हार गई थी।
टीमें टेस्ट
इंग्लैंड- 1000
आस्ट्रेलिया – 812
वेस्टइंडीज – 535
भारत- 523
दक्षिण अफ्रीका- 427
न्यूजीलैंड- 426
पाकिस्तान- 415
श्रीलंका- 274
बांग्लादेश- 108
जिंबाव्बे- 105
अफगानिस्तान- 01
आयरलैंड- 01
Comments are closed.