न्यूज़ डेस्क : बदलते समय जो ग्राहक अधिक स्थायी जीवन शैली में शिफ्ट करना चाहते हैं, उनके लिए बाजार में ईवी के कई विकल्प हैं। पुणे स्थित Nexzu Mobility (नेक्सजू मोबिलिटी) एक स्टार्टअप है जिसने भारत में ई-साइकिल की पेशकश करती है। इस स्टार्टअप को 2015 में अतुल्य मित्तल ने शुरू किया गया था। इस वेंचर का पहले Avan Motors (अवान मोटर्स) नाम था जो कि ई-साइकिल और ई-स्कूटर बेचता है।
अतुल्य हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके हैं और वे पापा जॉन इंडिया में निवेशक थे। यह भारत की सबसे बड़ी पिज्जा चेन में से एक है। जब उन्हें डिलीवरी के लिए, खाततौर पर ईवी सेगमेंट में, किफायती स्कूटर नहीं मिले, तो उन्हें काफी झटका लगा। इसके बाद उन्होंने अपने कारोबारी जरूरतों से पैदा हुई समस्या को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकास में दांव लगाया।
पैसों की कितनी होती है बचत
अतुल्य कहते हैं कि उनका ईवी मॉडल न सिर्फ सस्ती लागत के कारण मालिकों के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।
ई-साइकिल चलाना कितना फायदेमंद सौदा है। इसके बारे में अतुल्य का गणित समझिए। वे कहते हैं कि एक ईवी को चलाने का खर्च 0.2 रुपया प्रति किलोमीटर है, जबकि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन में यह खर्च 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर होता है।
रिपोर्ट के मुताबिक अतुल्य कहते हैं, “10 रुपये के चार्ज पर, हमारी ई-साइकिल 150 किमी और स्कूटर 45 किमी तक चल सकता है। 50 रुपये में, साइकिल 1,000 किलोमीटर तक चल सकती है।” अगर बिजली की कीमत प्रति यूनिट अनुमानित लागत 8 रुपये है, तो चार्जिंग के लिए बिजली की खपत का खर्च 10 रुपये होगा।
कितनी है कीमत :
ये साइकिल मेड इन इंडिया है और इसमें बहुत कम पार्ट्स होते हैं जिससे इनके रखरखाव में काफी कम खर्च आता है। इस तरह उपभोक्ता की बचत ज्यादा होती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, इन ई-साइकिल को फोन या लैपटॉप की तरह बेसिक सॉकेट के जरिए, कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।
नेक्सजू मोबिलिटी की ये ई-साइकिल दो वेरिएंट्स – Rompus+ और Roadlark में उपलब्ध हैं। काफी आकर्षक लुक वाली इस स्टाइलिश Rompus+ (रोमपस प्लस) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,980 रुपये है। जबकि ज्यादा रेंज वाली Roadlark की कीमत 42,317 रुपये है।
पावरफुल मोटर और बैटरी
पनी महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक चाकन में स्थित अपने प्लांट में इसका उत्पादन कर रही है। Rompus+ और Roadlark को एक साइकिल या स्कूटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी (BLDC) मोटर दिया गया है जिसमें 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी होती है। जो इस साइकिल को 750 साइकिल बैटरी लाइफ देती है।
बैटरी चार्जिंग और रेंज
नई Rompus+ और Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल में दी गई बैटरी को 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Roadlark फुल चार्जिंग पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है। जबकि Rompus+ 30 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। Roadlark पेडल मोड में 65 किमी और थ्रोटल मोड में 55 किमी का रेंज देती है। वहीं Rompus+ में पैडल मोड में 25 किमी और थ्रोटल मोड में 20 किमी की रेंज मिलती है। रोमपस+ में टिकाऊ फ्रंट सस्पेंशन और ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कंपनी इसकी मोटर और बैटरी पर 18 महीने की वारंटी देती है।
डिजाइन और फीचर्स
इन ई-साइकिल को भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह रोजाना सफर करने वाले यात्रियों और व्यवसायों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें एक एर्गोनोमिक डिजाइन मिलता है। इसे एक कोल्ड रोल स्टील अलॉय फ्रेम पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया गया है। इस साइकिल को 4 रंगों में पेश किया गया है। इसमें रेड, ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट हॉर्न्स और हैडलैंप्स दिए गए हैं। साथ ही साइकिल में एक आरामदायक सीट मिलती है जो हाई क्वालिटी की फोम से बनी हुई है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 26 इंच के टायर मिलते गए हैं।
कैसे खरीदें
अगर आप इस नई रोमपस प्लस सुपर साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आप नेक्सजू डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी की वेबसाइट के जरिए इसकी ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक साइकिल जल्द ही अमेजन और पेटीएम मॉल जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी उपलब्ध होगी।
Comments are closed.