दमदार बैटरी संग लॉन्च हुआ 10.or D स्मार्टफोन, रेडमी 5A से मुकाबला

नई दिल्ली। 10.or ने भारत में अपना तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम 10.or D रखा गया है। यह नया स्मार्टफोन कंपनी के क्राफ्टेड फॉर अमेजन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके अंतर्गत वो प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें भारत में बनाया जाता है। 10.or D दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है- 2GB रैम/32GB स्टोरेज और 3GB रैम/64GB स्टोरेज। स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 4999 रुपये और 5999 रुपये है। इस फ़ोन का मुकाबला शाओमी के रेडमी 5A और नोकिया 2  जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

10.or D की स्पेसिफिकेशन्स: स्मार्टफोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए स्नैपड्रगन 425 के साथ 2GB/3GB रैम दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें ऑटोफोकस 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

शाओमी रेडमी 5A से तुलना:

रेडमी 5A के फीचर्स: रेडमी 5A में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम फोन MIUI9 आधारित एंड्रॉयड नॉगट पर कार्य करता है। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो फोन 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज पर स्टैंड-बाय मोड पर फोन की 8 दिन की बैटरी लाइफ है।

Nokia 2 के फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

कनेक्टिविटी फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन ड्यूल सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है।

Comments are closed.