कोलकाता । हवा में दिल का दौरा पड़ने और कई प्रमुख धमनियों में खून का प्रवाह रुक जाने के बावजूद इंफाल से कोलकाता आ रही इंडिगो एअरलाइंस की फ्लाइट के एक पायलट ने यात्रियों से भरे विमान को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।
सूत्रों ने बताया कि विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने से कुछ देर पहले ही कैप्टेन सिल्वियो डियाज एकोस्टा (63) ने अपने सहायक पायलट से सीने में तेज दर्द की शिकायत की।
उन्हें काफी पसीना आने लगा लेकिन तेज दर्द पर काबू पाते हुए उन्होंने सहायक पायलट की सहायता से विमान को सुरक्षित उतार दिया। घटना शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे की है।
एकोस्टा को तुरंत एयरपोर्ट परिसर स्थित मेडिकल यूनिट ले जाया गया। वहां ईसीजी और प्राथमिक जांच के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी चार्नक अस्पताल भेजा गया। एकोस्टा की हालत काफी गंभीर थी।
उन्हें तुरंत इमर्जेंसी वार्ड ले जाया गया। बाद में उनकी एंजियोप्लाटी की गई और स्टेंट लगाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बेहद कम समय में उनका इलाज हुआ तभी उनकी जान बचाई जा सकी। एकोस्टा क्यूबा का रहने वाले हैं।
Comments are closed.