कालेधन को अपने चुनाव मे मुद्दा बनाने वाली बीजेपी सरकार को कल एक बड़ी कामयाबी मिली l स्विट्ज़रलैंड ने वित्तीय लेनदेन पर भारत सरकार के साथ ग्लोबल कन्वेंशन ऑन आटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फोमेशन (AEOI) पर हस्ताक्षर कर दिया है l
इस समझौता से भारत को स्विट्ज़रलैंड 2018 से सभी पैसो के लेनदेन की जानकारी साझा करेगा l भारत सरकार को कालेधन पर नकेल लगाने की कोशिस मे अभी तक की सब से बड़ी कामयाबी है l सरकार को सभी जमा रुपए की जानकारी 2018 से मिलनी शुरु हो जाएगी l
इस समझौता बेहद ही मुश्किल था परन्तु इस समझौता के बाद स्विट्ज़रलैंड ओर्गनाइजेशन फॉर इकनोमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट के दिश निर्देश के तहत सुचना देगी l
Comments are closed.