सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में एक पिता और बेटी (मुरारी और इलायची) के बीच हंसी से भरपूर नोंकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है! इस शो के आने वाले एपिसोड में दर्शक इलायची और उसके माता-पिता के बीच एक के बाद एक गलतफहमियां होते देखेंगे।
इलायची और पंचम के बीच बहस हो जाती है और करुणा (सोमा राठौर) को यह सुनने में आ जाता है कि इलायची (हिबा नवाब), पंचम (निखिल खुराना) के बच्चे की मां बनने वाली है। परेशान होकर करुणा यह बात छटंकी को बताती है, जो पंचम को बर्बाद करने की कसम खाता है। गुस्से से भरा छटंकी पंचम के आने का इंतजार कर रहा होता है, लेकिन आखिर में उसे मुरारी (अनूप उपाध्याय) की मार खानी पड़ती है। मुरारी की मार से वह बेहोश हो जाता है। इलायची, मुरारी को सच्चाई बताती है और वह हर किसी के होली खेलने पर रोक लगा देता है। हालांकि, इलायची, पंचम से वादा करती है कि वह उसके साथ होली जरूर खेलेगी और वह इसके लिये मान भी जाता है। वहीं दूसरी तरफ मुरारी उसे डांटता है और उसे धमकाता है कि यदि उसने होली खेली तो वह उसे काम से निकाल देगा। इलायची, पंचम पर पानी फेंकती है और मुरारी उसे भीगा हुआ देखकर गुस्सा हो जाता है।
दर्शकों को इलायची और पंचम को सपने में होली खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। जहां दोनों राधा-कृष्ण बनकर होली खेल रहे हैं। छटंकी, मुरारी को भांग का लड्डू खिलाने की योजना बनाता है, ताकि वह नशे में सबके साथ होली खेल सके। लेकिन उसकी जगह करुणा वह लड्डू खा लेती है और लगातार हंसती रहती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे पागलपन का दौरा पड़ा है।
मुरारी का किरदार निभा रहे अनूप उपाध्याय ने कहा, ‘‘यह एपिसोड खुशियां मनाने और परिवार के लोगों के करीब आने पर है। इलायची की शरारतों के अलावा हम उसे माता-पिता के साथ प्यार बांटते देखेंगे। लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि मुरारी इस त्योहार को मनायेगा या फिर हंगामा मचायेगा।’’
Comments are closed.