नई दिल्ली : देश मे पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मे हो रही काउंसिलिंग और एडमिशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है l इस फैसले से लगभग 50000 स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे l यह इस लिए हुआ है क्योकि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स को ले कर चुनौती दि गई थी lपेपर मे गलत सवाल आने से सभी स्टूडेंट्स को 18 मार्क्स ग्रेस के रूप मे दिया गया था l इस के पहले ने एक नोटिस जारी कर एक नोटिस केंद्र सरकार और मद्रास IIT एक नोटिस भेजा था l
सुप्रीम कोर्ट जज दीपक मिश्र और ऐके खानविलकर की बेंच ने किसी भी हाई कोर्ट मे JEE -IIT की सुनवाई पर भी रोक लगा दिया है l वही सरकार वापिस 2 लाख कॉपी जाँच करने को मुश्किल काम बता रही है l
बेंच ने कहा की सभी को ग्रेस मार्क्स देना उचित नहीं है क्योकि इससे बाकि स्टूडेंट्स के अधिकारी का हनन होगा l ग्रेस मार्क्स उन्हीं को दिया जाए जिस स्टूडेंट्स ने इस सवाल को हल करने का कोशिस किया था l
Comments are closed.