सीएजी रिपोर्ट : सावधान: ट्रेन में आप को मिलने वाले तकिया और कंबलों का महीनों नहीं होता सफाई l

नई दिल्ली : आप को जान कर यह बहुत हैरानी होगी की देश की धड़कन कहे जानेवाली इंडियन रेलवे में आप को उपयोग के लिए दिए जाने वाले कम्बल,तकिया और चादरो की सफाई महीनों तक नहीं होती है l सीएजी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है l सीएजी ने इन कपडों और कंबलों की सफाई नहीं होने पर रेलवे को फटकार लगते हुए निर्धारित मानकों के सख्ती से पालन करने का सुझाव दिया है l

शुक्रवार को संसद में पेश रिपोर्ट में सीएजी ने कहा की रेलवे ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले लिनेन और कंबलों की सफाई और धुलाई का पालन नहीं कर रही जो की बहुत ही गंभीर बात है l सीएजी ने कहा की लिनेन की धुलाई प्रतेक इस्तेमाल के बाद और कम्बल की धुलाई प्रतेक दो माह पर करना अनिवार्य है l परन्तु यह नहीं हो रहा है l

इस रिपोर्ट में कहा गया है की 2015- 2016 के दौरान रेलवे के 8 रीजन के 12 कोचिंग डिपो में 6 से 26 महीनों के अन्तराल पर कंबलों को धोया गया है l यह डिपो है – लोकमान्य तिलक टर्मिनल, सियालदह, ग्वालियर, गुवाहाटी, लखनऊ, डिब्रुगढ़, सिकंदराबाद, हटिया, और टाटा नगर शामिल है l इस रिपोर्ट में यह साफ़ किया गया है की यात्रियों को दी जानेवाली सभी लेनीन गंदा होते है और उनकी सफाई पर धयान माहि दिया जाता l

 

Comments are closed.