सिम्स हाॅस्पिटल अहमदाबद ने राज्य का दूसरा सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया।

 

अहमदाबाद, 2 जून,2017: सिम्स हाॅस्पिटल अहमदाबद ने फिर राज्य का दूसरा सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया। हार्ट को सूरत से अहमदाबाद लाया गया था।
जिस युवा को यह हृदय प्रत्यारोपित किया गया वह हार्ट फेल्योर की गंभीर अवस्था में विगत 25 दिनों से ही सिम्स के आईसीयू में भर्ती था और उसका हृदय केवल 15 प्रतिशत ही काम कर रहा था।
उसके हृदय की प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई है तथा इस समय रोगी आईसीयू में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
गुजरात राज्य में सिम्स हास्पिटल पहला अस्पताल है जिसने सफलतापूर्वक हृदय प्रत्यारोपित किया है। इससे पहले जिस मरीज की कुछ सप्ताह पहले सिम्स में हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा इस समय उसका हृदय अच्छी तरह काम कर रहा है।
17 हजार वर्ग गज में फैला सिम्स हास्पिटल, अहमदाबाद स्पेशियस तथा अति-आधुनिक भवन का संगम है ( अन्यत्र इतना भव्य तथा आधुनिक सेवाओं से सुसज्जित हास्पिटल देखा नहीं गया है)
सिम्स हास्पिटल अहमदाबाद को जेसीआई, एनएबीएच, एनएबीएल द्वारा अधिमान्यता प्रदान की गई है और इसे गुजरात में हृदय प्रत्यारोपण करने वाले पहले अस्पताल का गौरव हासिल है। सिम्स हास्पिटल गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। दो भवनों में विस्तारित भारत का सिम्स हास्पिटल 300 बिस्तरों वाला अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है रोगियों के लिए जिसके दोनो भवन एक एरो-ब्रिज से जुडे हुए हैं।
मेडिसिन तथा सर्जरी की सभी शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ तथा उच्चस्तरीय चिकित्सीय सेवाआंे तथा नर्सिंग केयर के लिए डिजाइन किया गया सिम्स हास्पिटल घरेलू रोगियों के साथ साथ दुनियाभर से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय रोगियों को पेशेंट केयर प्रदान करता है। इस हास्पिटल को पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों मे एक श्रेष्ठतम हास्पिटल का दर्जा हासिल है।

Comments are closed.