नई दिल्ल। जापान के साफ्टबैंक ने ई- कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी 20 प्रतिशत से अधिक पूरी हिस्सेदारी अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट को बेचने का फैसला किया है। यह सौदा अनुमानित चार अरब डालर का है। साफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि साफ्टबैंक, फ्लिपकार्ट में अपनी सारी हिस्सेदारी वालमार्ट को बेचने की पुष्टि करती है। प्रवक्ता ने हालांकि इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि वालमार्ट ने नौ मई को घोषणा की कि वह फ्लिपकार्ट की लगभग 77 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अरब डालर में खरीदेगी। तभी से साफ्टबैंक की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी को लेकर संशय बना हुआ था। साफ्टबैंक ने पिछले साल ही फ्लिपकार्ट में 2.5 अरब डालर निवेश किया था।
Related Posts
Comments are closed.