सुब्रत राय सहारा को कोर्ट से 5 जुलाई तक का की महौलत और मिल गई है l वह अभी बेल पर है और कल कोर्ट ने इन का बेल 5 जुलाई तक बढ़ा दिया l
सहारा की तरफ से उन के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा की सहारा ने निर्धारित 1500 करोड़ मे से आधा से अधिक यानी 790 करोड पहले ही जमा करा चूका है और बाकि के बचे पैसे चुकाने के लिए उन को 10 वर्किंग डेज की और मोहलत दि जाए ,जिस को कोर्ट ने मंजूर कर लिया और सहारा को 5 जुलाई तक बेल भी बादः दिया l
Comments are closed.