सलमान खान और सोहेल खान ने इंडिया बनेगा मंच पर अपने बचपन की यादें ताजा कीं
इंडिया बनेगा मंच में टैलेंटबाज सप्ताह दर सप्ताह अपनी उल्लेखनीय परफाॅरमेंस से दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। इस सप्ताहांत तो और भी खास होगा क्योंकि उनके साथ बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान भी होंगे। खान बंधु अपनी आगामी फिल्म ट्यूबलाइट को प्रोमोट करने शो में आ रहे हैं। खान बंधु मनोरंजन को नई बुलंदी पर पहुंचाएंगे क्योंकि वे फ्लैश माॅब के साथ मुंबई के बांद्रा फोर्ट में कदम रखेंगे, और ‘‘रेडियो’’ की धुन पर नाचेंगे। ये अभिनेता टैलेंटबाज और लाइव आॅडियंस के आकर्षण का केंद्र बनेंगे क्योंकि वे अपने बचपन के दिनों की कहानियां सुनाएंगे।
टैलेंटबाज में समकालीन कलाकार सद्दाम की परफाॅरमेंस दर्शकों का दिल छुएगी क्योंकि उसने अपना एक्ट अपने दिवंगत भाई को समर्पित किया। हालांकि मस्तान अली का वेट लिफ्टिंग एक्ट आश्चर्यजनक होगा जो 80 किलो वजन आसानी से उठाकर घूम-घूम कर सबको चैंकाएगा। मुंबई के इनफिनिटी माॅल -2 में भी एक्शन होगा जहां टैलेंटबाज माल में अपने प्रभावशाली एक्ट से लोगों का मनोरंजन करेंगे। एक तरफ तो 13 वर्ष का गुडगाँव का लड़का ऋषभ झा कुछ अचरजभरे एक्ट दिखाएगा, दूसरी तरफ युवा जादूगर कृष शानदार इलुशन्स से अपने करतबों से लोगों को मोहित करेगा। यह एपिसोड छोटे मियां धाकड़ के किड्स के साथ होस्ट कृष्णा अभिषेक और मोना सिंह के इंटरएक्ट का भी साक्षी बनेगा और टैलेंटबाजों के लिए खुशी का माहौल पैदा करेेगा।
Related Posts
Comments are closed.