सऊदी अरब समेत 6 मुस्लिम देशो ने क़तर से सम्बन्ध तोडा l
सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन , यमन , लिबआ और संयुक्त अरब अमीरात ने अपने राजनयिक संबंध तोड़े दिया है l
क़तर पे इस्लामिक ऐस्टेट एवं अलकायदा का मदद करने का आरोप लगा के इन सभी देशो ने क़तर से सम्बन्ध तोड़ लिया है हालांकि क़तर ने इस आरोप को गलत बोला है l
संयुक्त अरब अमीरात ने क़तर जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है एवं सभी अधिकारियो को 48 घंटो मे अपना देश खली करना को बोला है l
सऊदी अरब ने भी क़तर से अपनी समुन्द्री , ज़मीनी हवाई एवं सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिया है l
क़तर ने इस को अनुचित बताते हुए इस का विरोध किया है l
Comments are closed.