8 जुलाई | अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महिला संघ केंद्रीय द्वारा महिलाओं के लिए ‘बिगबॉस’ २० जून से खिलाया जा रहा है जिसमे 100 महिलाऐं भाग ले रही है | प्रतिदिन बिगबॉस द्वारा सुबह एवं शाम दो टास्क दिए जाते है जिन्हे पूर्ण कर वीडियो बिगबॉस को भेजे जाते है
जो टास्क दिए गए उनमे प्रमुख है स्वच्छ इंदौर जिसमे महिलाओं को सड़क साफ कर कचरा पेटी में कचरा डालने को कहा गया |पोस्ट बॉक्स में बिगबॉस को पोस्ट कार्ड लिखकर डालने का टास्क दिया | भूतनी बनो ,सासुजी का आशीर्वाद लो, हास्य योग,डांस,मिमिक्री ,बचपन से पचपन तक की सभी यादें | कभी स्टेशन पर चाय बेचना तो ,तो कही अधिक से अधिक पानी पूरी खाना | धर्मस्थलों पर बैठे गरीब बच्चों को खाना खिलाना या नंगे पैर लोगों को चप्पल पहनाना | मेरी शादी करवा दो गाने पर दूल्हा बनकर डांस करना या काले है तो क्या हुआ दिलवाले है उस पर डांस करना | ठेले पर सब्जी बेचना| कविता बनाना जिसमे पांच मिठाइयों के नाम हो या नरेंद्र मोदी या सोनिया गाँधी के गेटप में होना | मस्ती भी,आनंद भी सेवा भी और सन्देश से मिलाजुला यह बिगबॉस का फाइनल 19 जुलाई को होगा | अभी 10 – 10 के दस ग्रुप बनाकर उनमे से बेस्ट परफॉर्मर का चयन किया जा रहा है |
उपरोक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष हेमा बागरेचा , संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ,संयोजक आयुषी कोठारी , सोनल कोठारी ,मंजू घोड़ावत,सृष्टि जैन ने बतलाया की प्रथम को रु 7000 ,द्वितीय को 5000 और तृतीय को 3000 की नगद राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जावेगा | सभी दसों ग्रुप को 1100 रु की राशि देकर सम्मानित करेंगे |
Comments are closed.