श्रीनिवासन सर्विसिस ट्रस्ट ने  55000 युवाओं रोजगार प्राप्त करने में मदद की

श्रीनिवासन सर्विसिस ट्रस्ट ने 55000 युवाओं को व्यावसायिक कौशल हासिल करने एवं रोजगार प्राप्त करने में मदद की

Û ये युवा महिलाएं व पुरुष हर महीने रु. 9,000 से रु. 16,000 तक की आय अर्जित कर रहे हैं
Û ट्रस्ट के कार्यक्रम देश के 5 राज्यों में 5000 से अधिक गांवों में चलते हैं
Û युवाओं को 21 किस्म के व्यावसायिक ट्रेनिंग कोर्स कराए जाते हैं

पिछले 20 वर्षों से टीवीएस मोटर कंपनी की लोकहितैषी शाखा श्रीनिवासन सर्विसिस ट्रस्ट  ग्रामीण भारत में गुणवत्ता युक्त प्रतिभाओं का समूह तैयार करने में आगे रही है। यह ट्रस्ट 18 से 35 वर्षीय आयु वर्ग कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। श्रीनिवासन सर्विसिस ट्रस्ट ने 5 राज्यों में सरकारी निकायों, प्रशिक्षण संस्थानों, एनजीओ व अन्य नीति निर्माताओं के साथ सहभागिता की और 5015 गांवों के युवाओं में कौशल विकसित कर के उन्हें विभिन्न उद्योगों के लिए तैयार किया।

 सरकारी एजेंसियों के साथ गांवों में बेरोजगार युवा पुरुषों व महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता है। विभिन्न स्तरों पर काम करते हुए युवाओं को रोजगार हेतु ज्यादा योग्य बनाता है। व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स के अलावा उनके लिए साॅफ्ट स्किल ट्रेनिंग, भाषाई कक्षाएं आदि का भी आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें बेहतर ढंग से रोजगार हासिल करने का पात्र बनाया जा सके। ैैज् हाई स्कूल पास कर चुके विद्यार्थियों को आत्म निर्भर तथा वित्तीय तौर पर सक्षम बनाने के लिए करिअर मार्गदर्शन और परामर्श देता है।  युवाओं के लिए 21 किस्म के व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स प्रस्तुत करता है।

 हासिल कुछ अहम उपलब्धियां हैंः
Û हाई स्कूलों में करिअर मार्गदर्शन कार्यक्रमः 843
Û व्यावसायिक कौशल में प्रशिक्षित युवाओं की संख्याः 56,153
Û युवाओं को प्रशिक्षित व रोजगार योग्य बनायाः 55,314
Û रोजगार में लगे युवाओं का मासिक आयः रु. 9,000 से रु. 16,000

 

 

 

Comments are closed.