शुरू होने वाला है ऑनलाइन आवेदन का दौर, बचें फॉर्म रिजेक्शन से
एंट्रेंस एक्जाम का दौर शुरू हो चुका है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी या फिर अन्य कॉलेजों में एडमिशन का दौर शुरू होने वाला है। ऑनलाइन आवेदन के समय स्टूडेंट्स अपनी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से अपने फॉर्म रिजेक्ट करवाने पर मजबूर हो जाते है या फिर उसमें सुधार प्रक्रिया करके वापस फॉर्म जमा करने पर मजबूर होते है। जानकारों के मुताबिक 12वीं के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स एडमिशन फॉर्म भरने में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन इन एडमिशन फॉर्म को भरने के दौरान कई युवा छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। इसेक कारण मजबूरीवश इन फॉर्म को रिजेक्ट करना पड़ता है। एक्सपर्ट का कहना हैं कि अक्सर ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स 5 प्रकार की प्रमुख गलतियां करते हैं। कई स्टूडेंट्स पहली बार ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं, इसलिए उन्हें ऐसी परेशानियां आती हैं, ऐसे में जानकार की सलाह से ही फॉर्म भरें। सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट लेना चाहिए और इसके बाद दिशा-निर्देश को अच्छी तरह से पढऩा चाहिए। इसके बाद मैन्युअल फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन भरें इससे गलती होने की संभावना न के बराबर होगी।
यह आती हैं परेशानी
-पता वाले कॉलम में अस्थायी और स्थायी पते कॉलम में पिनकोड नहीं भरते।
-फॉर्म के दौरान दस्तावेज को बिना अटैच किए भेजना।
-फोटो अपलोड का फॉर्मेट और उसके साइज का पता नहीं होना।
Related Posts
-कई स्टूडेंट पिता/अभिभावक के नाम में दो नाम भरते है।
-शैक्षणिक योग्यता वाले कॉलम को भरने में पूरी जानकारी का उल्लेख नहीं करते।
इस तरह बच सकते हैं परेशानी से
-यदि आप खुद फॉर्म भर रहे हैं, तो उसका प्रिंट आउट निकालकर एक्सपर्ट से चैक करवा लें।
-जहां तक संभव हो, फॉर्म खुद भरने के बजाय कियोस्क सेंटर पर जाकर ही भरवाएं।
-फोटो को जेपीईजी फॉर्मेट में और एक निश्चित साइज में अपलोड करें।
-कन्फ्यूजन होने पर कॉलेजों के काउंसलिंग सेंटर पर जानकारी लेकर आवेदन करें।
Comments are closed.