वीएलसीसी ने इंदौर में पेश किया प्रोफेशनल स्किनकेयर फेशियल्स की एक रेंज है l

वीएलसीसी ने इंदौर में पेश किया बेलवेव इसेंसियसज्ड: यह प्रोफेशनल स्किनकेयर फेशियल्स की एक रेंज है

ऽ त्वचा को जवां रखने के लिए डिजाइन की गई 3 नई फेशियल थैरेपीज की पेशकश

 वीएलसीसी, ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में भारत के अग्रणी ब्रांड, ने आज इंदौर में बेलवेव इसेंसियसज्ड को पेश किये जाने की घोषणा की। यह प्रोफेशनल फेशियल थैरेपीज की एक प्रीमियम रेंज है, जिसे वैज्ञानिक तरीके से सभी प्रकार की त्वचा के अनुकूल तैयार किया गया है। 3-किट प्रोफेशनल ट्रीटमेंट में प्लांकटाॅनिक पाॅवर इसेंसियसज्ड, फर्मेटीक ब्रिलिएंस इसेंसियसज्ड एवं सीड एफिनिटी इसेंसियसज्ड शामिल है।

प्लांकटाॅनिक पाॅवर इसेंसियसज्ड एक मैरीन इंस्पायर्ड ट्रीटमेंट है, जो दाग धब्बों एवं थकान से भरी त्वचा के लिए बेहद उपयुक्त है। यह त्वचा को ऊर्जावान व सामथ्र्यवान बनाने के साथ ही साथ आॅक्सिडेटिव स्टेªस व यूवी डैमेज से भी रक्षा करता है। यह फेशियल झुर्रियों के विस्तार व गहराई को 20 प्रतिशत तक कम करने के साथ ही साथ स्किन टेक्सचर को 24 प्रतिशत तक मुलायम बनाता है।

फर्मेटीक ब्रिलिएंस इसेंसियसज्ड एक ऐक्टिव फर्मेंट ‘प्रेशियस
कल्चर ड्यू’ का इस्तेमाल करता है, जो नमी को बरकरार
रखने वाले ऐक्टिव्स के साथ कार्य करता है एवं फ्लोरल
एक्सटैªक्ट को संवर्धित कर त्वचा की चमक एवं जवांपन को फिर से तरोताजगी प्रदान करता है। सीड एफिनिटी इसेंसियसज्ड 6 सीड्स का एक पावरहाउस है, इसमें से प्रत्येक अपने पोषण संबंधी गुणों के लिए जाने जाते हैं। ये चेहरे के खुरदुरेपन को मुलायम कर उसे समाप्त करने में सहायता करते हैं एवं त्वचा में रौनक लाते हैं।

इस लाॅन्च पर चर्चा करते हुए सुश्री जोसेफिन सोंग, ग्लोबल हेड, न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट, वीएलसीसी और सह-संस्थापक, ग्लोबल वेंटेज इनोवेटिव ग्रुप (जीपीआइजी) ने कहा कि, ‘‘भारत में सौंदर्य एवं वेलनेस उद्योग क्षेत्र को आकार देने में वीएलसीसी हमेषा से ही अग्रणी रही है। वीएलसीसी में हमने भारत में मषहूर स्किन ट्रांसफाॅर्मेशन थैरेपीज की पेषकष करने के लिये व्यापक रूप से काम किया है। हमारी तकनीकी रूप से उन्नत और प्रमाणित सेवाओं की पेषकष अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेषेवरों द्वारा की जाती है। फेषियल ट्रीटमेंट्स की बेलवेव इसेंसियसज्ड रेंज को मौजूदा दौर की महिलाओं के लिये डिजाइन किया गया है, जो विभिन्न भूमिकाओं एवं कार्यों के बीच संघर्ष करते हुये एक तनावपूर्ण जीवन जीती हैं। साथ ही इन महिलाओं को कई बाहरी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इन थैरेपीज में हम प्राकृतिक सामग्रियों के बेहतरीन संयोजन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा को अच्छी तरह पोषण व नमी मिल सके, उनमें निखार आ सके और एक जवां त्वचा प्रदान की जा सके।

सुश्री सोंग ने आगे कहा, ‘‘इनमें से प्रत्येक उपचार त्वचा की विशिष्ट समस्याओं का समाधान करते हैं और सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिये उपयुक्त हैं। हमें पूरा भरोसा है कि ये ट्रीटमेंट्स भारतीय महिलाओं और पुरूषों के लिये दमकती त्वचा प्रदान करेंगे। हमें इंदौर के ग्राहकों से हमारे ट्रीटमेंट्स के लिये शानदार प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है।‘‘

स्विट्जरलैंड में बना बेलवेवज्ड उत्पाद विटामिन्स एवं प्राकृतिक वानस्पतिक सामग्रियों का बेहतरीन सम्मिश्रण है, जो ऊर्जा एवं संतुलन को प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार यह त्वचा व शरीर के स्वरुप एवं अहसास में तेजी से व अद्भुत सुधार को सुनिश्चित करता है। बेलवेवज्ड फाॅम्र्यूलेशंस त्वचा कोशिकाओं के स्वास्थ्य व दृढ़ता को बरकरार एवं त्वचा के समग्रतामूलक लुक को संरक्षित रखता है।

Comments are closed.