भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री मे एक और नया नाम आप को जल्द ही सुनाई देगा वह होगा AIRCOM. रिलायंस इन्फोकॉम के अनिल अम्बानी ने यह घोषणा की l AIRCOMM RCOM और AIRCEL के विलय के बाद ने कंपनी का नाम होगा, साथ ही उन्होने कहा की इश विलय के बाद ने कम्पनी का क़र्ज़ भी कम हो जायेगा जो की वर्तमान के 45 हज़ार करोड साईं कम हो कर 20 हज़ार करोड रह जायेगा. आप को याद होगा की क़र्ज़ नहीं चुकाने की वज़ह साईं अभी उन के कंपनी की रेटिंग भी कम हुए थी और बैंक ने उन पे क़र्ज़ चुकाने के लिए सख्ती भी की थी l वर्तमान मे RCOM का कुल सम्पति 72 हज़ार करोड है l कंपनी ने यह भी कहा की कंपनी को यह नुकसान ने कंपनी को आने साईं हुए है जिसने कॉल फ्री और इन्टरनेट के रेट भी कम कर दिया जिस का प्रभाव कंपनी के उपर पड़ा l
भाई मुकेश साईं है अच्छे रिश्ते l
यह पूछे जाने पे की भाई मुकेश साईं रिश्ते कैसे है तो उन होने बोला उन का रिश्ता बहुत ही अच्छा है चाहे वह व्यवसईक हो या पारिवारिक l
Comments are closed.