विदिशा में शादी की खुशियां मातम में बदली, डांस करते समय युवती की मौत

1 388 Hindi News Website

विदिशा

 मध्यप्रदेश के विदिशा में शादी कार्यक्रम में एक युवती डांस करते करते स्टेज पर ही गिर गई फिर नहीं उठ सकी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

दरअसल घटना विदिशा मगधम रिसॉर्ट की है, जहां शादी कार्यक्रम के दौरान डांस करते करते युवती अचानक से गिर गई। इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती का नाम परिणीता जैन और इंदौर की रहने वाली हैं। विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। स्टेज पर डेढ़ मिनट तक डांस की और फिर गिर गई। आशंका जताई जा रही है साइलेंट अटैक से उसकी मौत हो गई होगी। मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट में पता चलेगी। युवती की मौत के खबर परिजनों को लगी तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

The post विदिशा में शादी की खुशियां मातम में बदली, डांस करते समय युवती की मौत appeared first on Saahas Samachar News Website.

Leave A Reply

Your email address will not be published.