लालू : बेटी मीसा और बेटे तेजस्वी यादव की 1000 करोड़ की सम्पति जब्त l

IT विभाग ने लालू की बेटी मीसा को नोटिस भेज के उन के सामने उपस्थित होने को कहा था परन्तु उन के उपस्थित नहीं होने और उन के CA  के गिरफ्तार कर के उस से पूछताछ करने के बाद जो जानकारी मिली उस के आधार पर IT विभाग ने कल लालू की बेटी मीसा भर्ती , दामाद शैलेश और बेटा तेजस्वी यादव की लगभग 1000 करोड़ की बेनामी सम्पति जब्त कर ली है l 

यह प्रॉपर्टीज डेल्ही मे है जिस मे एक घर और ज़मीन है l लालू या लालू परिवार के तरफ से अभी तक इस मामले मे कोई बयान नहीं आया है l 

Comments are closed.