रेलवे ने तत्काल प्रभाव से कन्फर्म टिकट का मॉडिफिकेशन बंद कर दिया है l रेलवे अपने सिस्टम मे भी इस को अपग्रेड कर दिया है l अभी तक यह सुबिधा थी की कोई यात्री अगर चाहे तो अपने यात्रा की तारीख को आगे या पीछे चेंज करा सकता था जिस के लिए उन से नोमिनल फी ली जाती थी l
परन्तु शर्त यह होता था की उस ट्रेन मे भी सीट खाली हो l इस पालिसी के ख़त्म होने से बहुत से लोग परेसान हुए l इन पालिसी से रेलवे का अपने विंडो पर भीड़ कम करना है l
रेलवे साथ ही एक नई श्रेणी की ac सुबिधा शुरु करने जा रही है l जो AC 1, AC 2, AC 3 के अलग इकॉनमी ac होंगी l इस बोगी की सुरूवात इस लिए की जा रही है ताकि आम आदमी भी ac के सफ़र का आनंद ले सके l
इस बोगी मे बेडिंग की सुबिधा नहीं होंगी क्योकि इस बोगी का तापमान 24-25 डिग्री रहेगी जो ज्यादा ना गर्म होंगी ना ठंडा l इस बोगी का गेट भी आटोमेटिक होगा l
Comments are closed.