रेडिसन ब्लू होटल इंदौर कल अपने सम्मानीय अतिथियों और कर्मचारियों के साथ ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘ मनाएगा
इंदौर रेडिसन ब्लू होटल इंदौर 21 जून 2017 को अपने अतिथियों तथा कर्मचारियों के साथ मिलकर तीसरे ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के मनाने के लिए तैयार है। इस अवसर को मनाने तथा योग करने से होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए होटल ने इस पहल का हिस्सा बनने के लिए अपने सभी अतिथियों तथा कर्मचारियों को आमंत्रित किया है। एक अधिकृत योग प्रशिक्षक के साथ कल सुबह 7:30 बजे से 8:30 एक खास योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। सत्र से अधिकतम लाभ प्राप्त करने सकारात्मक तथा प्रभावी माहौल निर्मित करने की दृष्टि से आयोजन स्थल का वातावरण तथा साजसज्जा की गई है। योग सत्र के बाद होटल में हलका तथा स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को ताजा सब्जियों का ज्यूस, बे्रड , हेल्दी स्मूदिज तथा सलाद परोसे जाएंगे।
योग एक शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक प्रक्रिया है । आज इसे सारी दुनिया में अलग अलग रूप में किया जाता है तथा इसकी लोकप्रियता लगातार बढ रही है। आज की बदलती जीवनशैली तथा वैविध्यतापूर्ण खानपान की आदतों के परिपे्रक्ष्य में रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने हमेशा लोगों को स्वास्थ्यवर्धत के साथ साथ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ परोसने को प्राथमिकता दी है। इसने स्वस्थ्य समाज के विकास में योगदान देने वाले योग की आवश्यकता को समझा है।
Comments are closed.