‘‘आपने राहत फतेह अली खान से बेहतर गाया जग घूमेया’’: सलमान खान
इस सुपरस्टार ने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप’ अदनान हुसैन की
दिल खोलकर तारीफ की और खड़े होकर उनका सम्मान किया
इस साल का नं. 1 नॉन-फिक्शन शो ‘अमूल सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ ने एक बार फिर अपने जबर्दस्त टैलेंट से दर्शकों को मोहित कर लिया है। जहां सभी टॉप 8 टैलेंटेड प्रतिभागी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर छा जाने को बेताब हैं, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान इस शो के सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। ये दोनों कलाकार अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को प्रमोट करने इस शो के सेट पर पहुंचे। इस मौके पर ये दोनों भाई बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे और उन्होंने सभी प्रतिभागियों और मेंटर्स हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और जावेद अली से भी घुल-मिलकर खूब चर्चा की।
सभी प्रतिभागियों ने एक के बाद एक दिलकश परफॉर्मेंस दी। सलमान खान इन सभी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। जहां सभी की परफॉर्मेंस देखकर मेंटर्स और ज्यूरी मेंबर्स दंग रह गए, वहीं मुंबई के लिटिल चैंप अदनान हुसैन की परफॉर्मेंस बेहद खास रही। उन्होंने सलमान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ का गाना ‘जग घूमेया’ गाकर सुनाया। उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस शुरू होने से पहले सलमान ने अदनान को जावेद से यह कहते हुए सुना कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनका गला भी खराब है। इसके बाद इस एक्टर ने तुरंत अपने ड्राइवर को भेजकर अपनी कार में रखी एक आयुर्वेदिक दवा बुलाई और अदनान को दी ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके। इस सुपरस्टार की विनम्रता अदनान के दिल को छू गई। उधर सलमान भी इस टैलेंटेड बच्चे की आवाज से बेहद प्रभावित हुए। सलमान ने कहा, ‘‘अदनान तुमने यह गाना गाने वाले राहत फतेह अली खान से बेहतर गाया है, जिन्होंने इस गीत को मूल रूप से गाया है।’’ सलमान खान जैसे किसी सुपर स्टार से मिली इस तरह की तारीफ किसी भी होनहार गायक की जिंदगी का सबसे बड़ा पल होता है। ऐसे में अदनान हुसैन की खुशी सातवें आसमान पहुंचना तो लाजिमी था।
‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में इस शनिवार 3 जून को रात 9 बजे सबसे मनोरंजक एपिसोड देखने के लिए तैयार हो जाइए, जहां सलमान खान और सोहेल खान अपनी जबर्दस्त एनर्जी, मस्ती और हाजिर जवाबी से मंच पर छा जाएंगे। इसके साथ ही अब आपका कीमती वोट देने का समय भी आ गया है, क्योंकि अब यह प्रतियोगिता वोटिंग के चरण में आ चुकी है। ज़ी टीवी ने गूगल के साथ मिलकर पूरे एशिया में पहली बार अपनी तरह की अनूठी वीडियो वोटिंग की शुरुआत की है।
Comments are closed.