राष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष उतार सकता है अपना उम्मीदवार , शिवसेना आज करेगी फैसला l

बीजेपी द्वारा रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाने के बाद शिवसेना को छोड़ के सभी राजग घटक दलों ने इस का स्वागत किया है l वही शिवसेना आज अपना फैसल करेगी l आप को बता दे की इस के पहले भी शिवसेना बीजेपी के उम्मीदवार के राष्ट्रपति उम्मीदवार के विपक्ष मे वोट कर चुकि है l 

वही कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों का फैसल आना बाकी है l कांग्रेस पहले ही फैसले का विरोध कर चुकि है l बाकि सभी दलों के साथ उन का  बैठक 22 जून को होने वाली है जहा उन के अपने उम्मेस्वर पर बात होंगी l 

22 जून को विपक्ष करेगा अपने उम्मीदवार का फैसला l 

अभी तक की स्थिति मे कुछ विपक्षी दल भी कोविंद के समर्थन के फैसले मे आते देख रहे है l मुलायम पहले ही बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन की बात कह चुके है l  

 

 

 

Comments are closed.