राजस्थान सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान को प्रतिबद्ध: कुमावत

जयपुर. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प विकसित भारत—2047 को साकार करने और विकसित राजस्थान बनाने को अपने कार्यकाल का द्वितीय बजट 2025-26 सदन में प्रस्तुत किया। बजट घोषनाओं की प्रभावी क्रियान्विती को लेकर समीक्षा बैठक के पश्चात जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं प्रभावी सचिव श्री हरी मोहन मीणा ने प्रेस वार्ता की।

जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने बजट घोषणाओं में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है। राजस्थान सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान को प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नवीनतम बालोतरा जिले समेत सभी आठ जिलों में समस्त विभागों के जिला स्तरीय कार्यालयों की स्थापना के साथ ही आवष्यक आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने के अथक प्रयासों से राजस्थान रिफानइरी का कार्य अंतिम चरण में है। माह अगस्त, 2025 से चरणबद्ध रूप से उत्पादन प्रारम्भ कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसके फलस्वरूप बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में विकास एवं रोज़गार के अवसरों का सृजन तो हो ही रहा है, साथ ही आगामी वर्ष पेट्रोलियम उत्पादों पर वेट के रूप में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। Land Pooling, Land Aggregation, InvITs के माध्यम से Asset Monetization किया जाना भी प्रस्तावित है। इस प्रकार 4 हजार 750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व सम्भावित है। उन्होने बताया कि जिले में औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की स्मार्ट सीटी योजना की तर्ज पर 900 करोड़ रूपये का कोष गठित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बालोतरा समेत प्रस्तावित अन्य जिलों को आगामी 3 वर्षों में क्लीन एण्ड ग्रीन इको सीटी के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की। उन्होने अपनी बजट घोषणा में जिले के आधारभूत ढाचें को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने जिले में पेयजल समस्या का निदान करने के लिए बालोतरा एवं सिवाना में 19 करोड़ 70 लाख रूपये से बफर स्टोरेज बनाने की घोषणा की। जिले में विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए खोखसर, केशुम्बला, अन्नपुर्णा माताजी होडू में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना की जायेगी। ताकि आमजन को विद्युत कटौती से निजात मिलने के साथ गुणवत्तापुर्ण बिजली मिल सकेगी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला चिकित्सालय, मोकलसर (सिवाना) को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आसोतरा (पचपदरा) उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जी के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापुर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकेगी। राजस्थान सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में बालोतरा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेकेनिक इलैक्टिक वाइकल व्यवसाय को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में बढ़ती इलैक्टिक वाइकल के मध्यनजर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए राज्य सरकार ने बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा की है। इससे हमारी बेटियों की उच्च शिक्षा मार्ग प्रशस्त होगा। राज्य सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में 35 करोड़ रुपये व्यय करते हुए खेल मैदान एवं ऑपन जीम बनाने की घोषणा की है। साथ ही बालोतरा जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक खेल स्टेडियम भी बनाये जाने की घोषणा की है। जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हमेशा से प्रयास रहा है कि आमजन को बेहतर सड़कों की कनेक्टविटी मिले। उन्होने अपनी बजट घोषणा में 57 करोड़ 50 लाख रूपये से रामपुरा से बालोतरा वाया अजीत, समदड़ी, जेठन्तरी, कनाना रोड के 49 किमी. सड़क का निर्माण की घोषणा की। 18 करोड़ रूपये से सिणधरी से सिवाना मोकलसर 18 किमी डबल लाइन सड़क, 3 करोड़ की लागत से 11.5 किमी. मेगा हाइवे बाईपास से भांडियावास एवं भांडियावास से बालोतरा तक रिंग रोड़ निर्माण करने, 50 करोड़ की राशि से बालोतरा समेत 15 शहरों में रिंग रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित है। यात्रियों को बेहतर सेवायें प्रदान करने के उदेश्य से पचपदरा एवं सिवाना में बस स्टेण्ड संबंधी कार्य करवाया जाना प्रस्तावित किया है।

बालोतरा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने को प्रदूषित जल एवं Hazardous chemicals के अवैध निर्वहन और डंपिंग की निगरानी के लिए loT Based System विकसित करने की घोषणा की। जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को बालोतरा में नवीन साईबर पुलिस थाना बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही बालोतरा के उपकारागृह को जिला कारागृह में क्रमोन्नत किया गया है। न्याय व्यवस्था को सुदुढ करने के लिए मुखमंत्री जी ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय संबंधी कार्य करवाने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.