न्यू चंडीगढ़-
” उदय सिंह मीणा “
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स IPL 2025 का 18वें मैच में मुकाबला हुआ। न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 205 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट जोफ्रा आर्चर को मिले। वहीं संदीप शर्मा और महेश थीक्षाना को 2-2 विकेट मिले। कार्तिकेय और हसरंगा को 1-1 विकेट मिला। पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे अधिक 62 रन नेहाल वढेरा ने बनाए।
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर जाकर जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ज़ोफ़्रा आर्चर ने पंजाब किंग्स के दो शीर्ष बल्लेबाज, प्रियांशु आर्य को अपने ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड और कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले ओवर आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। संदीप शर्मा ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोनिस को एक रन के निजी स्कोर पर आउट किया। पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट 26 रन के स्कोर पर गिरा। पांचवें ओवर में जुरल द्वारा नेहाल वढेरा का कैच छूटा। कार्तिकेय के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का कैच हसरंगा ने लेकर आउट किया। इस प्रकार पंजाब किंग्स का चौथा विकेट 43 रन के स्कोर पर, नेहाल वढेरा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पांचवां विकेट 131 रन के स्कोर पर ग्लैन मैक्सवेल का गिरा, ग्लैन मैक्सवेल ने 21 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाए। छठा विकेट हसरंगा ने नेहाल वढेरा का जुरल ने कैच पकड़ कर लिया। नेहाल वढेरा ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 62 रन 4 चौका और 3 छक्का की मदद से बनाए। 131 के स्कोर पर पंजाब किंग्स छठवां विकेट गिरा। संदीप शर्मा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सिमरन हिटमायर ने कैच पकड़कर सूर्यांश शेड्गे को कैच आउट किया। पंजाब किंग्स का सातवां विकेट 143के स्कोर पर आउट हुआ। अठारहवें ओवर की तीसरी गेंद पर महेश थीक्षाना ने जानसन का आठवां विकेट सिमरन हिटमायर को कैच करा कर लिया। किंग्स पंजाब का आठवां विकेट 145 रन के स्कोर पर गिरा। आर्चर ने अपने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप का विकेट लिया। किंग्स पंजाब का नौवां विकेट 151 रन के स्कोर पर गिरा और पंजाबकिंग्स अपने लक्ष्य तक न पहुँच कर राजस्थान रॉयल्स से 50 रनों से हार गई।
Comments are closed.