रणबीर कपूर: सभी महान लोगों के नाम ‘कर’ से खत्म होते हैं … सचिन तेंदुल‘कर’, लता मंगेश‘कर’ और सोनाक्षी ‘कर’
‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में कोलकाता की इस लड़की के टैलेंट पर फिदा हो गए जग्गा जासूस
ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ इस साल बच्चों के लिए भारत का नं. 1 नॉन-फिक्शन शो बन गया है और इस शो ने एक बार फिर अपने जबर्दस्त टैलेंट से दर्शकों को मुग्ध कर दिया है। जहां टॉप 7 टैलेंटेड प्रतिभागी अपने जबर्दस्त सिंगिंग एक्ट्स से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं वहीं इस रविवार 2 जुलाई को खूबसूरत कैटरीना कैफ और बी-टाउन के प्रिंस चार्मिंग रणबीर कपूर इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। ये सुपर स्टार्स अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने पहुंचे।
जहां कैटरीना पोल्का डॉट टॉप और ब्लू डेनिम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर भी ग्रे टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और सफेद जीन्स को सभी को आकर्षित कर रहे थे। जब ये दोनों सुपर स्टार्स सेट पर पहुंचे तो नन्हें प्रतिभागियों ने इस शाम कैट और रणबीर के कुछ सुपर हिट गीत प्रस्तुत किए।
ये दोनों डांस करते हुए मंच पर पहुंचे और दर्शकों को अपने अजीबोगरीब मूव्स दिखाए। रणबीर एक उत्कृष्ट अभिनेता हैं और इसी तरह वे बच्चों के साथ भी पूरी तरह घुल मिल गए। उन्होंने अपनी दो फिल्मों ‘रॉकस्टार’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में सिंगर की भूमिका निभाई है और ये टैलेंटेड एक्टर भली भांति जानते हैं कि गायन कितनी मुश्किल कला है। जब इन नन्ही प्रतिभाओं ने एक के बाद धुआंधार परफॉर्मेंस दी तो इन दोनों सेलिब्रिटी मेहमानों के होश उड़ गए। वे हर एक गायक की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
जहां सभी लिटिल चैंप्स ने अपनी उम्दा परफॉर्मेंस दी वहीं सोनाक्षी कर ने इन सितारों को अपना दीवाना बना दिया। कोलकाता की इस प्रतिभागी ने फिल्म ‘जब तक है जान’ का ‘सांस’ गाना सुनाया। रणबीर उनकी परफॉर्मेस पर इतने मुग्ध हो गए कि उन्होंने कहा, ‘‘सारे दिग्गजों के नाम ‘कर’ से ही खत्म होते हैं – सचिन तेंदुल‘कर’, लता मंगेश‘कर’ और सोनाक्षी ‘कर’। मुझे लगता है कैटरीना को आपका एक गाना पर्दे पर जरूर आजमाना चाहिए क्योंकि आपकी आवाज उनके मिजाज से काफी मिलती-जुलती है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आज आपको लाइव परफॉर्म करते देख रहा हूं।’’ जग्गा जासूस के ये दोनों कलाकार इन छोटे-छोटे गायकों की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह गए।
इस मौके पर सभी लड़कों ने रणबीर पर फिल्माए गए चार्टबस्टर गीत सुनाए और लड़कों ने कैटरीना के गाने सुनाए। इस शो की शुरुआत श्रेयन भट्टाचार्य की परफॉर्मेस से हुई जिन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ परफॉर्म किया। इसके बाद जयश कुमार ने उनका पॉपुलर गाना ‘गलती से मिस्टेक’ सुनाया, जिस पर रणबीर ने खुद ड्रम बजाया। इतना ही नहीं, जब रिया बिस्वास ने कैटरीना का गाना ‘कमली’ गाकर सुनाया तो रणबीर कपूर भी ‘कमला’ बन गए। रणबीर ने मस्ती से भरे ध्रून टिक्कू के साथ मिलकर अपने ही गाने ‘बदतमीज दिल’ पर डांस किया जिस पर सभी मेंटर्स और ज्यूरी भी झूम उठे।
Comments are closed.