लखनऊ: मंगलवार को योगी सरकार का पहला बजट पेश हुआ l बजट पेश करते हुए राज्य के वितमंत्री राकेश अग्रवाल ने कहा की इस बजट का मकसद गरीबी ख़त्म करना है l बजट मे शाहर और ग्राम दोनों का धयान रखा गया है l सरकार जल्द ही टेक्सटाइल पुलिस ही लाएगी l
पिछले बजट से इस बजट मे 11% का ग्रोथ हुआ है l 3.84 लाख करोड़ का यह बजट प्रदेश के विकाश का रोडमैप तैयार करेगा l
बजट की मुख्य बाते :-
प्रदेश की सभी लडकियों को एजुकेशन दिया जायेगा l
अल्संख्यक बच्चो की शिक्षा के लिए 791 करोड़ का बजट रखा गया है l
प्रदेश मे 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का लक्ष्य l
चीनी उद्योग को महत्व साथ ही साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड का भी धयान रखा गया है l
Comments are closed.